Latest Post

10/recent/ticker-posts

Bihar Board Inter Scrutiny Online Form सुरु !

Bihar Board Inter Scrutiny Online Form & 12th Result 2022

Short Information : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट स्क्रूटिनी फॉर्म के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है | ऐसे विद्यार्थी जो स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करना चाहते है वे ऑफिसियल वेबसाइट पर स्क्रूटिनी फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | अतः ऐसे विद्यार्थी जो इंटर के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है वे स्क्रूटिनी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है  बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा बताया गया है की जो भी विद्यार्थी अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट है, वे 23 मार्च से 30 मार्च 2022 तक स्क्रूटिनी के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है |


Important Dates



Scrutiny Application Start Date: 23-03-2022
Scrutiny Application Last Date: 30-03-2022
Result Announce Date: 16-03-2022 @ 3PM
Answer Key Released Date: 03-03-2022
Exam Start Date: 01-02-2022
Exam Last Date: 14-02-2022


How To Apply For Scrutiny


ऑनलाइन मोड में आवेदन करने की प्रक्रिया :

1. उत्तरपुस्तिका की स्कूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु समिति के वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर "Apply for scrutiny |(Intermediate Annual Examination 2022)/ अथवा | scrutinyss.biharboardonline.com लिंक पर क्लिक कर परीक्षार्थी अपना रौल कोड, रौल नम्बर एवं सूचीकरण संख्या (उदाहरण के तौर पर 52002-22010122-R-52002005-20) अंकित करते हुए रजिस्टर करेंगे। रजिस्टर करने के उपरांत छात्र का एक पुनरीक्षण (स्क्रूटिनी) आवेदन संख्या (Application ID No.) प्रदर्शित होगा। ये (Application ID No.) छात्र भविष्य में अपने उपयोग के | लिए सुरक्षित रखेंगे।

2. पुनरीक्षण (स्कूटिनी) आवेदन संख्या (Application ID No.) एवं सूचीकरण संख्या का प्रयोग करते हुए Login करेंगे। इसके उपरांत छात्र का सभी विषयों के साथ एक पेज खुलेगा तथा सभी विषय के सामने अंकित चेक बॉक्स होगा।

3. जिस विषय / विषयों में परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका की स्कूटिनी कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हो वे उस विषय/ विषयों के सामने अंकित चेक बॉक्स के अन्दर (✔) मार्क करेंगे।

4. तत्पश्चात् Fee Payment के लिए पेज पर उपलब्ध Fee payment button को क्लिक करेंगे। निर्धारित स्कूटिनी शुल्क के भुगतान हेतु राशि डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। परीक्षार्थी ऑनलाइन भुगतान के पश्चात् 24 घंटे के अन्दर अपने बैंक खाता से राशि की निकासी हुई है या नहीं, इसकी जाँच कर स्वयं संतुष्ट हो लेंगे खाता से राशि की निकासी के | पश्चात् समिति के खाता में जमा नहीं होने की स्थिति में संबंधित आवेदन अपूर्ण मानते हुए स्वीकार नहीं किया जायेगा।




Some Important Useful Links


Apply For Scrutiny Click Here
Download Scrutiny Notice Click Here
Download Result Click Here
Official Website Click Here

Post a Comment

0 Comments