मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2021
Short Information: बिहार इंटरमीडिएट E-कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन 2021 बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली E-Kalyan योजना एक वैसी योजना है जो राज्य के विद्यार्थियों के पढ़ाई को प्रधमिकता देते हुए ,ये सुनिश्चित की जाती है की कोई भी विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित न रहे। ऐसी बात को मद्देनजर रखते हुए बिहार सरकार ने E Kalyan योजना शुरू की है। इस लेख के जरिए हम आपको बिहार मैट्रिक E-Kalyan स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021 के बारे में सारी जानकारियों से अवगत कराएँगे। की क्या लाभ है ? क्या विशेस्तए है? कौन कौन सा दस्तावेज लगेंगे। लाभ पत्रता ऑनलाइन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस लेख में आपको मिलेंगे। पूरी जानकारी के लिए अंत तक बने रहिए जिससे आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल सके।
Medhasoft Inter Scholarship Bihar 2021 :- बिहार में हर साल इंटर में जो स्टूडेंट पास होते हैं लेकिन वह इंटर फर्स्ट डिवीजन से पास होते ही हैं उनको बिहार सरकार की तरफ प्रारोत्शिसाहन राशी Scholarship e kalyan के द्वारा 10000₹ दिया जाता है | लेकिन इस साल इसको Medhasoft के माध्यम से फॉर्म ऑनलाइन किया जाएगा और सब फर्स्ट क्लास को मिलेगा 25000₹
बिहार E-Kalyan स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन फॉर्म के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए
- आवेदिका बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदिका के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए जो आधार से लिंक हो।
- आवेदिका 12th
के किसी संकाय का छात्र
हो तो वो ई कल्याण का लाभ उठा सकता है।
- अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति /पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्गो के जाति का आवेदक भी लाभ उठा सकते है।
ऑनलाइन करने के लिए जरुरी Document
- Inter Marksheet (इंटर का मार्कशीट (12वी) )
- Aadhar Card (आवेदक का आधार कार्ड )
- Bank Account (बैंक अकाउंट पासबुक आवेदक के नाम से)
- Mobile Number (मोबाइल नंबर )
- Email Id ( ईमेल )
- Income Certificate Current ( आय प्रमाण पत्र )
- Cast Certificate ( जाती प्रमाण पत्र )
How To Apply EKalyan Scholarship 2021
यदि आप वार्षिक परीक्षा 2022 का डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करना होगा:-
पहला चरण 1:- सबसे पहले आप E-kalyan के ऑफिसियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/Inter2021/Default.aspx पर जाना होगा
दूसरा चरण 2:- उसके बाद आपको मुख्यमंत्री बालक / बालिका (12th Passed) प्रोत्साहन योजना : - मुख्यमंत्री बालक / बालिका (12th Passed) प्रोत्साहन योजना 2021 के लिए आवेदन करें पर क्लिक करना होगा फिर आपको अपना न्यू रजिस्टट्रेश करना होगा
तीसरा चरण 3:- इसके बाद वेबपेज खुलेगा, जहां छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड और जन्म तिथि से लॉग इन करना है
चौथे चरण 4:- जब आप लॉग इन लो जायेगे तो आपको रजिस्ट्रेशन और आधार जानकारी भरना है !
पांचवा चरण 5:- जब आप आधार आर रजिस्ट्रेशन जानकरी भर देंगे तो आप को अपना बैंक अकाउंट भरना है
नोट:- स्टूडेंट अपना अकाउंट नंबर डाले आपका नाम सेम होना चाहिए रजिस्ट्रेशन कार्ड से
अंतिम चरण :- सब जानकारी भरने के बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा जाति और आय प्रमाणपत्र उसके बाद आप फाइनल सबमिट करना है
ऑनलाइन होने के बाद आप चाहे तो प्रिंट निकल वा सकते या फ़ोन में ही रख सकते है
नोट :- मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना (12th Passed) के लिए विद्यार्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन ही देना है ! विद्यार्थियों को विद्यालय में किसी डॉक्यूमेंट या आवेदन देने की जरूरत नहीं है !
Important Link निचे दिया गया है !
Apply Link | Click Here |
Check Eligibility | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
Application Status | Click Here |
Verify Name & Account Details | Click Here |
District wise Total Rejected | Click Here |
District Wise Total Summary List | Click Here |
Official Website | Click Here |
0 Comments