OFSS Spot Admission Date Extended- 2021
सर्वर की समस्या के कारण स्पॉट आवेदन करने की तिथि दो दिन बढ़ा दी गई है। आपको हुई असुविधा के लिए खेद है।
Application Start Date- 04-10-2021
Application Last Date- 09-10-2021
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सत्र 2024-2023 के लिए OFSS के माध्यम से राज्य के शिक्षण संस्थानों में इन्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन हेतु तीनचयन सूची जारी किया गया था, जिसके आधार पर नामांकन किया गया है।
- इन तीन चयन सूचियों के आधार पर किए गए नामांकन के बाद बिहार विद्यालयपरीक्षा समिति द्वारा एक अंतिम अवसर के रूप में स्पॉट नामांकन की सुविधा दीजा रही है।
-: स्पॉट नामांकन निम्नांकित तीन श्रेणी के विद्यार्थी करा सकते हैं:-
- वैसे विद्यार्थी जिनका चयन तृतीय चयन सूची (Third Selection List ) में भी नहीं हुआ है।
- वैसे विद्यार्थी जिन्होंने अभी तक OFSS के माध्यम से आवेदन नहीं दिया है।
- वैसे विद्यार्थी जिन्होंने OFSS में चयन होने के बाद भी नामांकन नहीं लिया था।
-: महत्वपूर्ण तिथियाँ :-
* दिनांक 03.10.2021 को संस्थानों में रिक्त सीटों का विवरण OFSS पोर्टल पर पलोड कर दिया गया है।
* दिनांक 04.10.2021 से 06.10.2021 तक ऑनलाइन आवेदन।
* दिनांक 07.10.2021 से 09.10.2021 के बीच नामांकन होगी।
* नामांकन के बाद संबंधित संस्थानों द्वारा दिनांक 11.10.2021 तक नामांकित
विद्यार्थियों की सूची OFSS पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।
0 Comments