Latest Post

10/recent/ticker-posts

Bihar Post Matric Scholarship Online Form 2021 New

Bihar Post Matric Scholarship Online Form 2021 New

  •  Application Start Date: 18-08-2021        
  • Application Last Date: 31-10-2021

Short Information-   यह स्कॉलरशिप 10वीं पास छात्रों के लिए है – Students studying from Class 11th, 12th and above including Courses like ITI, B.SC, B. Com., B. Tech, Medical /students studying top level colleges such as IITs and IIMs/ students doing Technical and Professional courses etc. कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी !

Bihar Post Matric Scholarship Portal 2021: बिहार सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप पोर्टल का शुभारंभ कर दिया गया है ! इस पोर्टल से छात्रों का काम बहुत ही आसान हो जाएगा और छात्र pmsonline.bih.nic.in पर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करेंगे और बहुत जल्द उनको पैसा भी दिया जाएगा | इस योजना के सबसे खास बात यह है कि पिछले 3 सालों से लंबित छात्रवृत्ति की राशि वर्ष 2019-20, 2021- और 2021-22 कि लंबित Bihar Scholarship योजना का आवेदन एक साथ किया जा सकता है |


Bihar Post Matric Scholarship Eligibility Criteria

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना बिहार राज्य के स्थायी निवासी पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र,छात्राओं के लिए संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत निम्नांकित छात्र, छात्रा प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति हेतु आवेदन के लिए सक्षम होंगे।

1. आवेदक स्थाई रूप से बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए !

2. आवेदक की जाति राज्य सरकार द्वारा निर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की सूची में सम्मिलित हो !

3. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना हेतु भारत सरकार द्वारा आवेदक के माता-पिता या अभिभावक के वृत्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के लिए सभी स्रोतों से अधिकतम कुल वार्षिक आय और ₹250000 रुपए तक होना चाहिए | इस तरह अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आवेदन के लिए माता-पिता या अभिभावक के वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 के लिए सभी स्रोतों से अधिकतम कुल वार्षिक आय ₹250000 से तक है ! भविष्य में माता-पिता या अभिभावक के अधिकतम लाभ के संबंध में संबंधित विभाग द्वारा निर्गत आदेश लागू माना जाएगा
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत मैट्रिक या प्रवेशिका परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उत्तर कक्षाओं में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राएं ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं!

4. एक स्तर का कोर्स उत्तीर्ण करने के बाद दूसरे समकक्ष कोर्स में अध्ययन् करने पर छात्रवृत्ति के हकदार नहीं होंगे, यथा-आई0एस0सी0 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आई0ए0, बी0ए0 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बी० कॉम० एवं एम0एस0 सीौं० करने के बाद एम0ए0 कक्षा में अध्ययन करने पर छात्रवृत्ति नहीं दी जायेगी।


Important Documents” For Bihar Post Matric Scholarship

Following document valid for 2019, 2020, 2021 are mandatory for applying for Post Matric Scholarship application:

  • Aadhaar Card
  • 10th Markseet
  • 12th Markset
  • Residential Certificate ( निवास प्रमाण पत्र )
  • Caste Certificate ( जाति प्रमाण पत्र )
  • Income Certificate [2019-2020], [2020-21], [2021-22] ( आय प्रमाण पत्र )
  • Fee Receipt from Institution
  • Bonafide Certificate
  • Last Exam Passing Certificate [In Case of First Year Last Degree certificate and in case of consecutive years (2nd, 3rd, 4th years etc. Last Degree Passing certificate and course exam passing Marksheet)]
  • Photo
Online ApplyClick Here
SC & ST StudentsClick Here
BC & EBC StudentsClick Here
Collage ListClick Here
Bonafide Doc SampleClick Here
Fee Receipt DownloadClick Here
Collage List [Rejected/Defective]Click Here
Official websiteClick Here


Post a Comment

0 Comments