OFSS Bihar Inter (11th) Admission First Selection List 2021
समिति दिनांक 10.08.2021 तक प्राप्त आवेदन पत्रों पर विद्यार्थियों द्वारा उनके माध्यमिक कक्षा की परीक्षा में प्राप्तांक, उनके आरक्षण कोटि तथा उनके द्वारा दिये गये संस्थान एवं संकाय के विकल्प के आघार पर इण्टर कक्षा नामांकन हेतु दिनांक 18.08.2021 को प्रथम चयन सूची (First Selection List) प्रकाशित की जाएगी, जिसके आधार पर संबंधित संस्थानों में दिनांक 18.08.2021 से 24.08.2021 तक नामांकन किया जाना है!
Note For CBSE, ICSE Board : बिहार बोर्ड के अलावा CBSE, ICSE एवं अन्य बोर्ड के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी ऑनलाइन आवेदन देने क॑ लिए अवसर प्रदान किया जायेगा। चूँकि CBSE एवं ICSE बोर्ड के मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का परीक्षाफल (Result) अभी घोषित नहीं हुआ है, अत: जब भी CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों का परीक्षाफल जारी किया जायेगा, तब CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों को Online आवेदन करने का अवसर दिया जायेगा। इस प्रकार, आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रथम चयन सूची (First Selection List) जारी किया जाएगा | अर्थात् CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों को भी बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों की भाँति ही प्रथम चयन सूची (First Selection List) के आधार पर नामांकन लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
Download Information Later | Click Here |
Download First Merit List | Click Here |
Download Notice | Click Here |
Student Login | Click Here |
View College Information | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
0 Comments