Latest Post

बिहार में KYP (कुशल युवा प्रोग्राम) क्या हैं? कुशल युवा कार्यक्रम के क्या सब लाभ है

आज हम आपके लिए बिहार सरकार की तरफ से चल रही कुशल युवा कार्यक्रम योजना के बारे में बताएंगे ताकि बिहार के जितने भी नौजवान हैं वह इस योजना का लाभ उठा सके इस योजना की पूरी जानकारी को पढ़ने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा ताकि आप भी इस योजना का लाभ उठा सके और आपको किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े तो चलिए दोस्तों बिहार कुशल कार्यक्रम योजना के बारे में बताना शुरू करते हैं|

बिहार कुशल कार्यक्रम योजना क्या है?


प्यारे दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे इस योजना के अंतर्गत बिहार के जो भी नौजवान दसवीं पास है उनको रोजगार दिए जाएंगे ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सके| कुशल युवा कार्यक्रम के अनुसार युवाओं को कम्युनिकेशन स्किल कंप्यूटर नॉलेज और सॉफ्ट स्किल में प्रशिक्षण दिया जाएगा पूरे पाठ्यक्रम की अवधि 240 घंटे तय की गई है जिसे 3 महीने में पूरा किया जाएगा|

बिहार में KYP (कुशल युवा प्रोग्राम) क्या हैं? इसके लिए Online Apply कैसे करें 2019


कुशल युवा कार्यक्रम के लिए योग्यता ।

इस योजना का लाभ बिहार ने निवास करने वाले छात्र उठा सकते हैं|
छात्र को इस योजना का लाभ 10वी एवं 12वी कक्षा पास कर लेने के बाद ही मिल सकता है|
कुशल युवा प्रोग्राम के तहत छात्र की उम्र 15 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है|
एससी और एसटी के लिए उम्र सीमा 30 साल, ओबीसी के लिए 28 साल और दिव्यांग के लिए 30 साल है|




कुशल युवा कार्यक्रम के लिए दस्तावेज़


  • आधार कार्ड – Aadhar Card
  • 10वीं या 12वीं पास का प्रमाणपत्र – 10th and 12th Marksheet
  • बैंक खाते की जानकारी (पासबुक कॉपी) Account Proof
  • निवास प्रमाण पत्र (पते का प्रमाण) – Address Proof



कुशल युवा कार्यक्रम बिहार के लाभ


  • इस योजना से युवा अपने ऊपर आत्मनिर्भर बनेंगे|
  • युवाओं को रोजगार के अवसर खुलेंगे|
  • कुशल युवा कार्यक्रम (Kushal Yuva Program) से Communication skills, Basic Computer knowledge और Soft Skills की जानकारी दी जाएगी |
  • इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण Internet से  दिया जाएगा |
  • इस कार्यक्रम में Online Assessment और Certification Process भी होगी |
  • इस कार्यक्रम में युवाओं को समझाने के लिएआसान तरीका शामिल किया जाएगा|
  • इस कार्यक्रम में speaking, listening, और writing English और Hindi जैसे course शामिल हैं
  • Non Verbal Communication, Vocabulary, Grammar जैसे course शामिल हैं |
ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे Youtube चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते है ॥












Post a Comment

0 Comments